रांची में प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या, अदालत ने सुनाई सजा

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Woman Murdered: अपर न्यायायुक्त एस बिरुआ (Additional Justice S Birua) की अदालत ने सोमवार को प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या (Murder) करने के दोषी संजीव कुमार को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई है।

साथ ही उसपर 20 हजार जुर्माना भी लगाया है। हत्या का यह मामला वर्ष 2019 का है।

बताया जाता है कि आरोपित संजीव और मृतका के बीच प्रेम प्रसंग था। लेकिन आरोपित संजीव किसी दूसरे महिला से विवाह रचाने जा रहा था।

जबकि उसकी प्रेमिका उसपर शादी के लिए दबाव पर बना रही थी। रास्ते से हटाने के लिए संजीव ने अपनी प्रेमिका की हत्या (Murder) कर उसका शव मधुपुर रेलवे ट्रैक पर फेक दिया था।

Share This Article