दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कपाटी गांव निवासी मंती देवी ने लॉक डाउन के वजह से आयी आर्थिक तंगी से परेशान शनिवार रात कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका बहुत ही गरीब परिवार से है।
उसके पति नूनलाल राय मजदूरी कर किसी तरह अपने घर परिवार को चला रहा था।
लॉकडाउन की वजह से समय पर रोजगार नहीं मिलने से उसकी और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति प्रतिदिन दयनीय होते जा रही थी। शनिवार सुबह नूनलाल की पत्नी अपने पति को मजदूरी करने जाने को बोला जिसके बाद नूनलाल मजदूरी करने चले गया।
जब मजदूरी का काम खत्म कर वो अपने घर वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई थी लेकिन समय इलाज नहीं होने मंती देवी ने दम तोड़ दी।
पुलिस घटना स्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी।
थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि महिला के पति के लिखित आवेदन पर पुलिस यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।