मेदिनीनगर: डालटनगंज रेलवे क्लब परिसर में मंगलवार की सुबह में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया गया है। सर्वप्रथम रेलकर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही एएसपी के विजयशंकर, शहर थाना प्रभारी अरुण महथा व जीआरपी घटनास्थल पर पहुंच कर महिला का शव को मेदिनीनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में एएसपी के विजयशंकर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि रेलवे क्लब परिसर के पास में महिला का शव है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में रेलवे स्टाफ की संलिप्तता है। शव को देखने के बाद मामला हत्या का लग रहा है। मृतक महिला की भी पहचान कराई जा रही है। इसके लिए जांच शुरू कर दी गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्यवाही तेज़ करेगी। महिला का शव वीभत्स अवस्था में था। मृतक महिला के साथ काफी क्रूरता के साथ पेश आया गया है ऐसा शव को देखने के बाद लगता है।