धनबाद : जिले के जगजीवन नगर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर गुरुवार को महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।
ये महिलाएं उक्त सेंटर पर समय से वैक्सीन नहीं लगाये जाने से नाराज थीं।
महिलाओं के मुताबिक, स्लॉट बुकिंग के बावजूद इस वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को समय से कोरोनारोधी वैक्सीन नहीं लगायी गयी।
नाराज लोगों का कहना था कि न तो केंद्र पर समय से वैक्सीन लगायी जा रही है और न ही यहां किसी भी तरह की कोई व्यवस्था है।
इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए हुई बुकिंग के तहत वैक्सीन नहीं लगायी जा रही है।
सुबह 10 से 11 बजे तक के स्लॉट वालों को वैक्सीन के लिए डेढ़ से दो घंटे का इंतजार कराया जा रहा है।
वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि केंद्र पर क्षमता से अधिक भीड़ है और जिस तरह से यहां इंतजाम किया गया है, उससे तो कोरोना संक्रमण फैलने का और भी खतरा महसूस हो रहा है।
कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा।
लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से केंद्र पर न तो पानी की व्यवस्था की गयी है और न ही बैठने के लिए कोई इंतजाम किया गया है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी यहां किसी पुलिस जवान की तैनाती नहीं दिख रही है।