Mainiyan Samman Yojana : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का Registration 10 अगस्त तक होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू है। इस बीच में खबर मिल रही है कि शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए साइट नहीं खुल रही है।
इस वजह से Registration करवाने जा रहे हैं आवेदकों को वापस लौटना पड़ रहा है। कई महिलाओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि वह अपने घरों का काम धाम छोड़कर केंद्र पर पहुंच रही हैं। लेकिन उन्हें Server Down होने का हवाला देकर वापस भेजा जा रहा है. फॉर्म जमा करवा कर सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है।
केंद्र पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि site में गड़बड़ी होने की वजह से इस तरह की समस्या हो रही है। Operator राजेश कुमार और तरुण कुमार ने बताया कि उनके तरफ से उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है ताकि केंद्रों पर पहुंच रही महिलाओं का रजिस्ट्रेशन समय पर हो सके।
BJP ने योजना को बताया चुनावी स्टंट
राज्य के पूर्व कृषि मंत्री सह BJP विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि चुनाव से पूर्व बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कही गई थी, वह अभी तक सरकार ने पूरा नहीं किया है।
यह योजना सिर्फ चुनावी झुनझुना है। इससे महिलाओं को कोई लाभ नहीं मिल पाएगा, महिलाओं के विकास के लिए कोई सरकार काम करेगी तो वह भारतीय जनता पार्टी हो सकती है।