RIMS, Director Dr. Rajkumar said: RIMS निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार ने कहा कि RIMS में डॉक्टर और नर्स से लेकर प्रशासनिक Staff की कमी के बावजूद व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।
मरीज़ों को बेहतर सुविधा देना प्राथमिकता है। Emergency को दुरुस्त करना और अतिक्रमण हटाना जरूरी है।
RIMS निदेशक ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि Trauma Center के पास अतिक्रमण की वजह से एम्बुलेंस को काफी समय लग जाता है। इसलिए RIMS परिसर व रिम्स की ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त करना अतिमहत्वपूर्ण है। मरीज़ों को सभी दवाएं उपलब्ध कराने और जांच की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रबंधन प्रयासरत है। RIMS में ऐसी प्रणाली विकसित की जा रही है, जहां सब कुछ सुव्यवस्थित हो।
निदेशक ने कहा कि सरकारी व्यवस्था में फाइलों के जरिए कार्य होता है, जिसमें समय लगता है लेकिन वर्त्तमान में किये जा रहे कार्यो के परिणाम अगले 6 -8 महीने में दिखेंगे।
डॉ राज कुमार ने बताया कि रिम्स कार्यकारिणी समिति में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जिन्हें शासी परिषद् के समक्ष पारित कराने के लिए प्रस्तुत किया जायेगा। नौ जुलाई को RIMS शासी परिषद् की बैठक होगी।
निदेशक ने कहा कि आचार संहिता की वजह से कई महत्वपूर्ण निर्णयों का निष्पादन नहीं हो पाया है। साथ ही शासी परिषद् की बैठक एक साल से नहीं होने के कारण कई अहम फैसले लंबित है। नौ जुलाई को शासी परिषद् की बैठक के लिए लगभग 35 कार्यसूची तैयार की गयी है। उम्मीद है कि बैठक में निर्णय पश्चात लंबित कार्यों में गति आएगी।
निदेशक ने कहा कि उन्हें मरीजों के साथ डॉक्टरों की समस्याओं की भी जानकारी है। इसलिए इन समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने सरकार में उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें इस सम्बन्ध में अवगत कराया है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि RIMS के नए ओपीडी कैंपस के निर्माण के लिए कई दौर की बैठक हो चुकी है और टेंडर की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।