World Drug Addiction Day : खूंटी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह DLSA अध्यक्ष रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को बिरसा कॉलेज खूंटी (Birsa College Khunti) में विश्व नशा मुक्ति दिवस सह कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए DLSA सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि हर साल 26 जून को विश्व स्तर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नशा निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह दिन दुनिया को नशीली दवाओं से मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों और सहयोग के विभिन्न प्रयासों का प्रतीक है। इसकी शुरुआत 26 जून, 1989 को हुई।
डालसा सचिव ने कहा कि आज बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नशे के गुलाम बन चुके हैं। नशा आज Status सिबंल बन चुका है। कैसी विडंबना है कि मानव को नशे से होने वाली बीमारियों का पता है, फिर भी खुद ही मौत को दावत दे रहा है।
महिलाएं भी नशे की गिरफ्त में आ चुकी हैं। यदि इसे नहीं रोका गया तो आने वाले समय में भयावह परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
कार्यक्रम में SDO अनिकेत सचान, Civil Surgeon डॉ नागेश्वर मांझी, कॉलेज की प्राचार्या जे किड़ो के अलावा NCW के सभी सदस्य उपस्थित थे।