Citizen Forum Planted Saplings in Ranchi : विश्व पर्यावरण दिवस पर रांची सिटीजन फोरम की टीम ने बुधवार को हरमू हाउसिंग कॉलोनी (Harmu Housing Colony) में पौधरोपण किया।
फोरम के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला की अध्यक्षता में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में बेल, पीपल, बड़, नीम, अमरूद के पौधे लगाए गए।
मौके पर दीपेश कुमार निराला ने कहा कि तेजी से रांची का मौसम बदला है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
इसको देखते हुए Ranchi Citizen Forum ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी घर, ऑफिस, प्रतिष्ठान के आसपास पौधे लगाएं और उनकी देखभाल कर रांची के मौसम को पूर्व की भांति अनुकूल बनाने में सहयोग करें।
दीपेश ने कहा कि विभिन्न सरकारी परियोजनाओं और Concrete Based Development के कारण वर्तमान में रांची सहित झारखंड में अत्यधिक मात्रा में पेड़ काटे गए हैं और इस तुलना में निर्धारित दर से 10 गुणा नए पेड़ नहीं लगाए गए हैं, जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ा है। साथ ही इससे पानी की भी दिक्कत पैदा हो गई है और मिट्टी का कटाव बढ़ गया है।
कार्यक्रम में फोरम के उपाध्यक्ष उमा शंकर सिंह, रेणुका तिवारी, सचिव सुशील क्रांतिकारी और कोषाध्यक्ष विनोद बेगवानी सहित अन्य मौजूद थे।