Xtreme BAR मर्डर मामला : अभिषेक की पत्नी का भाई निकला वाहन चोर गिरोह का सरगना, गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Xtreme BAR Murder Case: रांची चुटिया थाना क्षेत्र में एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल (Extreme Sports Bar & Grill) में DJ संदीप उर्फ सैंडी की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपित अभिषेक सिंह उर्फ विक्की सिंह की पत्नी के भाई राहुल कुमार सिंह को वाहन चोरी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

यह कार्रवाई तुपुदाना ओपी पुलिस ने की है। बताया जाता है कि राहुल वाहन चोर गिरोह का सरगना है।

तुपदाना ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि जेल भेजे गये आरोपित का नाम राहुल कुमार है और वह DJ हत्याकांड के मुख्य आरोपित अभिषेक सिंह के पत्नी का भाई (साला) है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की एक कार बरामद की है।

Share This Article