Weather Alert : रांची मौसम केंद्र (Ranchi Weather Center) ने राखी के दिन 19 अगस्त को गुमला, सिमडेगा, खूंटी और चाईबासा में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रांची में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, मौसम की स्थिति को देखते हुए लोगों से इस दौरान सतर्क रहने का आह्वान किया गया है, कई स्थानों पर 100 से अधिक मिमी वारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र (Weather station) ने इसके अतिरिक्त संताल, गिरिडीह, बोकारो व धनबाद को छोड़ शेष जिलों के लिए बेलो अलर्ट जारी किया है। यहां भी अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर 70 मिनी से अधिका बारिश हो सकती है। 20 अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सी (पलामू प्रमंडल) में कई स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है।
इसको लेकर अरिंज अलर्ट जारी किया गया है। 21 अगस्त को संताल परगना वाले जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, शेष जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी। रविवार को मॉनसून की गतिविधि सामान्य रही सबसे अधिक बारिश महुआडांड़ में हुई। वहां करीब 55 मिमी के आसपास वारिश हुई, चही, राजधानी में धूप खिली हुई थी, शाम के बाद कई स्थानों पर अच्छी चारिश हुई।