Young man crushed by Elephant in Lohardaga: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से ससुराल आए युवक को गुरुवार देर रात हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) ने कुचल कर मार डाला। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा, ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोक दिया।
बाद में ग्रामीणों को समझाते हुए शव को पुलिस ने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले के इस्सीपुर थाना क्षेत्र के खुरगान गांव निवासी आलमदीन का पुत्र शौकीन तीन दिन पहले कुड़ू थाना (Kudu police station) क्षेत्र के हमीद नगर निवासी गंम्भीर अंसारी के यहां अपने ससुराल आया हुआ था।
गुरुवार रात को हाथियों का झुंड हमीद नगर के बगल में जोभीटांड आया हुआ था। ग्रामीणों के साथ शौकीन भी हाथियों को देखने गया था। इसी बीच अचानक खदेड़ने से नाराज हाथियों का झुंड झाड़ियों से निकल गया। इससे अफरातफरी मच गई तथा शौकीन हाथियों के झुंड के बीच फंस गया। हाथियों के झुंड ने शौकीन को पकड़ कर जमीन में पटक दिया तथा माथा को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शौकीन के हाथियों के द्वारा कुचल कर मार डालने की सुचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे तथा वन विभाग के खिलाफ जमकर विरोध जताया।
कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे बाद शव को Police ने कब्जे में किया तथा शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। वन विभाग के अधिकारी शौकीन के ससुराल पहुंचे तथा तत्काल मुआवजा के रूप में नगद 25 हजार रुपए दिया शेष मुआवजा राशि बाद में देने का भरोसा दिलाया।