दोस्त के घर पार्टी करने गया था युवक, सुबह घर के बाहर मिला शव

हजारीबाग जिले के कोर्रा थानांतर्गत मटवारी गांधी नगर पश्चिम गली नं. 4 में रविवार को लहूलुहान और मृत अवस्था में एक युवक का शव (Dead Body) बरामद किया गया। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। वह हाफ पैंट और काले रंग की गंजी पहने हुए था।

Central Desk
2 Min Read

Dead Body Found In Hazaribagh : हजारीबाग जिले के कोर्रा थानांतर्गत मटवारी गांधी नगर पश्चिम गली नं. 4 में रविवार को लहूलुहान और मृत अवस्था में एक युवक का शव (Dead Body) बरामद किया गया। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। वह हाफ पैंट और काले रंग की गंजी पहने हुए था।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने साथ Sadar Hospital ले गयी, जहां से युवक के घरवालों को सूचना दी गयी और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतक युवक की पहचान बड़कागांव प्रखंड के बादाम गांव निवासी पिता प्यारेलाल पांडेय के बेटे अभिषेक कुमार पांडेय के रूप में हुई है।

दोस्त के घर पार्टी करने गया था युवक

घटना के संबंध में मृतक के मामा कृष्णकांत पांडेय ने बताया कि उनका भांजा हज़ारीबाग़ में किराये के मकान में रहकर एक फाइनेंस कंपनी में काम कर रहा था। शनिवार शाम को उसके एक दोस्त सौरभ ने उसको अपने किराये के मकान में बुलाया था।

बताया जा रहा है कि दोनों वहां खा-पीकर छत पर रात को गए थे और अभिषेक लड़खड़ा कर छत से गिर गया और उसकी मौत हो गयी।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं अभिषेक के मामा ने कहा कि मुझे इस बात पर कतई यकीन नहीं है और ये सीधा हत्या (Murder) का मामला लग रहा। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर, इस मामले पर पुलिस ने कहा कि मृतक युवक कमिश्नर ऑफिस में कैजुअल बेसिस पर काम कर रहा था और शनिवार की रात मृतक एवं दो अन्य युवकों ने शराब पी थी। यह प्रथम दृष्टया दुर्घटना लग रही है। परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Share This Article