आज से “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम शुरू, जानिए कब कहां लगेगा कैंप

आज 30 अगस्त से 15 सितंबर तक सभी जिलों की पंचायतों में कार्यक्रम होगा। आज से Ranchi के सभी प्रखंडों और नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में भी शिविर लगाये जायेंगे।

Central Desk
2 Min Read

Aapki Yojna, Aapki Sarkar, Aapke Dwar Program : झारखंड (Jharkhand) राज्य में एक बार फिर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार (Aapki Yojna, Aapki Sarkar, Aapke Dwar) कार्यक्रम शुरू हो रहा है।

आज 30 अगस्त से 15 सितंबर तक सभी जिलों की पंचायतों में कार्यक्रम होगा। आज से Ranchi के सभी प्रखंडों और नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में भी शिविर लगाये जायेंगे।

विभिन्न योजनाओं के लिए जाएंगे आवेदन

बताते चलें इस शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना व विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए भी आवेदन लिये जायेंगे।

ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण और शिकायतों का निवारण भी किया जायेगा।

रांची निगम क्षेत्र में 30 अगस्त को वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार में और 31 अगस्त को वार्ड संख्या पांच, छह, सात और आठ में शिविर (Camp) लगाये जायेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

कल कहां-कहां लगेगा कैंप

हेसल, चतरा, जामटोली, जरिया, हुमटा, छापर, पतरातू, बलसोकरा, कुल्ली, ईचापीड़ी, कांके, पिठोरिया, तुमांग, देवगांव, करगे, नगड़ी, ईरबा, करमा, सताकी, तारूप, बंता उत्तरी, बंताहजाम दक्षिणी, गलउ, जामूदाग व मानकीडीह में शिविर लगेगा।

Share This Article