30 अगस्त से शुरू होगा आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार

सरकार ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया है, इस बावत मुख्य सचिव एल खिदांगते (EL Khidangte) ने सभी सचिवों, प्रमंडलीय आयुक्तों व उपायुक्तों को पत्र लिखा है।

Digital Desk
2 Min Read

Your plan, your Government, Programs at your door: सरकार ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया है, इस बावत मुख्य सचिव एल खिदांगते (EL Khidangte) ने सभी सचिवों, प्रमंडलीय आयुक्तों व उपायुक्तों को पत्र लिखा है।

सीएस ने कहा कि पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर लोगों को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। यह प्रयास किया जाये कि कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। पंचायतों में कम से कम एक शिविर जरूर लगे।

शिविरों में आम लोगों से योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित अआवेदन लेने व उसका त्वरित निष्पादन करने को कहा गया। इस वर्ष Focus Area के अंतर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर लिये जायें। जिन योजनाओं में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, उनमें लाभुकों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जाये एवं प्राथमिकता के आधार पर उन्हें लाभ दिया जाये।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक जिला में निर्धारित तिथि पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जहां CM Hemant Soren लाभुकों को योजनाओं का लाभ देंगे, परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जायेगा। साथ ही योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया जायेगा।

Share This Article