सरायकेला: आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती के समीप गश्ती दल को देख कर भाग रहे एक युवक को खदेड़ कर पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उसके पास से 45 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम मुस्तफा अंसारी बताया जाता है, जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शनिवार को सरायकेला के एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
उन्होंने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर का वजन लगभग 6.11 ग्राम है।