लोहरदगा बस स्टैंड से देसी कट्टा और तीन गोली के साथ युवक गिरफ्तार

गुमला थानांतर्गत अंबुवा गांव के 22 वर्षीय सहजाद अंसारी को पुलिस ने एक देसी कट्टा और तीन गोली के साथ लोहरदगा रोड स्थित Bus Stand से गिरफ्तार किया।

Central Desk
1 Min Read

Youth arrested with Country Made Pistol : गुमला थानांतर्गत अंबुवा गांव के 22 वर्षीय सहजाद अंसारी को पुलिस ने एक देसी कट्टा और तीन गोली के साथ लोहरदगा रोड स्थित Bus Stand से गिरफ्तार किया।

SDPO गुमला सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि SP को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहरदगा रोड में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में किसी अपराध की नियत से इधर-उधर घूम रहा है। जिसके बाद तत्काल एक टीम का गठन करते हुए Police मौके पर पहुंची।

पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा और तीन गोली बरामद हुई।

Share This Article