Youth Arrested with Liquor From Tatisilwe station: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची के टाटीसिलवे स्टेशन (Tatisilwe station) से हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन की जांच के दौरान बुधवार को भारी मात्रा में 256 देशी शराब की बोतल के साथ एक आरोपित बिंदेश्वर यादव को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
बिंदेश्वर यादव पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र स्थित शफीपुर गांव का रहने वाला है।
RPF के ASI रवि शेखर ने बताया कि रांची रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर लगातार Express Train की जांच की जा रही है।
इसी क्रम में एक व्यक्ति को चार भारी बैग के साथ संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया और उसके सामान की जांच की गई। बैग की जांच करने पर कुल 256 देशी शराब की बोतल बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने सभी शराब रांची से खरीदी हैं और ऊंचे दाम पर बिहार में बेचने जा रहा था।