दुमका में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरहाट दुमका रेल खंड (Rampurhat Dumka Railway Section) के बाबुपाड़ा के पास ट्रेन की चपेट में आने से श्रीजल मरांडी ( 32) की मौत हो गई।

Digital Desk
1 Min Read

Youth Dies after being hit by Train in Dumka : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरहाट दुमका रेल खंड (Rampurhat Dumka Railway Section) के बाबुपाड़ा के पास ट्रेन की चपेट में आने से श्रीजल मरांडी ( 32) की मौत हो गई।

मृतक श्रीजल मरांडी बाबुपाड़ा का रहनेवाला है। मामले में थाना प्रभारी हरिप्रसाद ने साेमवार काे बताया कि मृतक मवेशी खोजने के लिए रेल पटरी के पास गया था। उसी क्रम में ट्रेन उधर से गुजर रहा थी और उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों को पोस्टमार्टम करा कर शव (Dead Body) को सौंप यूडी केस दर्ज किया गया है।

Share This Article