Youth dies After coming in Contact with Electric Wire : लोहरदगा जिले के सेन्हा थानांतर्गत गगेया गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शनिचरवा उरांव के 26 वर्षीय बेटे रंथू उरांव के रुप में हुई है।
घटना की जानकारी पाकर सेन्हा थाना (Senha Police station) पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रंथू खेत में पटवन को लेकर घर से निकला था। वह खेत पहुंच कर सिंचाई मशीन चलाने की कोशिश कर रहा था। खेत में बिजली का तार बिछा हुआ था और खेत में काफी कीचड़ भी था।
इसी दौरान रंथू बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने रंथू को बिजली करंट तार से छुड़ा कर इलाज के लिए Hospital लाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।