धनबाद: मुनीडीह ओपी क्षेत्र के भटिंडा फॉल में रविवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दो दोस्तों संग भटिंडा फॉल घूमने गया था।
इसी दौरान नहाने के क्रम में उसका पांव फिसल गया और वो गहरे पानी में जा गिरा। युवक की पहचान मनईटांड निवासी अजय कुमार सिन्हा के पुत्र अमन सिन्हा (28) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि धनबाद के मनईटांड स्थित माड़ी गोदाम के पास के रहने वाले तीन अमन, जीत विश्वास और धीरज कुमार भटिंडा फॉल घूमने के गए थे।
इसी दौरान अमन ने वहां नहाने की इच्छा जाहिर की लेकिन उसके बाकी दो दोस्तों ने पहले यहां नहाने से मना किया।
इसके बाद अमन द्वारा जिद किये जाने पर उसके दोस्त मान गए और तीनों फॉल में नहाने चले गए।
अमन के दोस्तों के अनुसार अमन का नहाते वक्त पांव फिसल गया और वो गहरे पानी में जा गिरा। इसी दौरान उसके बाकी दो दोस्तों ने भी उसे बचाने की कोशिश की।
जिस वजह से वह भी नदी की तेज धार में बहने लगे। दो दोस्तों ने तो किसी तरह एक पत्थर पकड़ कर अपनी जान बचा ली लेकिन अमन उसी में समा गया।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अमन गहरे पानी मे डूबता नजर आ रहा है।
आसपास काफी लोगों की भीड़ भी इकट्ठा है लेकिन उस गहरे पानी मे उतर कर अमन को बचाने की हिम्मत किसी ने नहीं की।
यह वीडियो वहां मौजूद एक महिला ने बनाया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अमन को खोजने का प्रयास कर रही है।
देर शाम तक अमन पता नहीं चल सका। घटना की सूचना पर अमन के परिजन मुनीडीह ओपी पहुंच गए हैं जबकि मौके पर मुनीडीह पुलिस कैम्प किए हुए हैं।