Youth Dies due to Drowning in Subarnarekha River: पूर्वी सिंहभूम जिले के चांडिल थाना (Chandil Police station) क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी स्थित सुवर्णरेखा नदी के गौरी घाट पर रविवार शाम नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गयी।
युवक की पहचान कदमा भाटिया बस्ती के सुमित दास (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए MGM मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
घटना के संबंध में कपाली थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि रविवार की शाम सुमित दो दोस्तों के साथ सुवर्णरेखा नदी (Subarnarekha River) के गौरी घाट के पास गया था। वहां सभी ने पार्टी मनायी।
इसके बाद सुमित नदी में नहाने के दौरान काफी भीतर तक चला गया और डूब गया। इसकी सूचना दोस्तों ने कपाली पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई भी गोताखोर पानी में उतरने को तैयार नहीं हुआ।
इसके बाद सोमवार की सुबह पुलिस फिर से गोताखोर को लेकर गौरी घाट पहुंची। गोताखोरों ने नदी में खोजबीन कर सुमित के शव (Dead Body) को निकाल। सुमित मजदूरी का काम करता था। उसकी पत्नी उर्मिला के बयान पर अज्ञात के खिलाफ अस्वभाविक मौत का केस दर्ज हुआ है।