दुमका: झारखंड में दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में मंगलवार की शाम भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव के एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान कौड़िया गांव निवासी प्रवीण किस्कू के 28 वर्षीय पुत्र मनका किस्कू के नाम से हुई है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक खेत से घर लौट रहा था।
इस क्रम में अचानक वर्षा होने लगी।
वर्षा से बचने के लिए वह एक पेड़ के समीप खड़ा हो गया।
इस बीच वज्रपात से युवक की मौत हो गयी।