सोनुवा बाजार में हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

चक्रधरपुर के सोनुवा बाजार मेन रोड (Sonuva Bazar Main Road) में रविवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।

Digital Desk
1 Min Read

Youth dies in Road Accident in Sonuva Market : चक्रधरपुर के सोनुवा बाजार मेन रोड (Sonuva Bazar Main Road) में रविवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान सोनुवा थानांतर्गत भालुरुंगी गांव निवासी पिताम्बर महतो के 20 वर्षीय बेटे रितिक महतो के रुप में हुई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब डेढ बजे रितिक बाईक से सोनुवा बाजार के ओर जा रहा था।

तभी सोनुवा Sahara India Office के पास बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक सीमेंट से बने बेंच में टकरा गई। घटना में रितिक महतो गम्भीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद कुछ युवकों ने उसे ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share This Article