Youth from Jharkhand raped a minor from Uttar Pradesh : सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड के पर्यटक स्थल घुमरी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश (UP) की गाजीपुर निवासी नाबालिग से दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने देर रात सिमडेगा के सुंदरपुर कुम्हारटोली निवासी आरोपी आकाश, उसके दोस्त कृष्णा महतो को गिरफ्तार किया है।
साथ ही पीड़िता की सहेली को सकुशल बरामद कर लिया। पीड़िता का सिमडेगा में मेडिकल जांच कराई है। नाबालिग लड़की किसी बात को लेकर मां से झगड़ा कर सहेली के साथ मुंबई के Kalyan Railway Station पहुंच गई।
वहां उसकी मुलाकात सिमडेगा के आकाश से हुई। आकाश दोनों लड़कियों को दिल्ली में काम दिलाने का झांसा देकर राउरकेला ले आया था।