आपसी विवाद में चतरा में गोली मारकर युवक की हत्या

Digital News
1 Min Read

चतरा: चतरा जिले के गिद्धोर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ गांव में मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारने के बाद तेज धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या का वजह आपसी विवाद बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने बबुनी यादव के पुत्र देव कुमार यादव उर्फ देवा यादव की हत्या कर दी है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि देवेंद्र यादव रतनपुर तालाब के समीप कुछ दोस्तों के साथ खाना-पीना कर रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी बीच केंदुआ की ओर से तीन मोटरसाइकिल से 7-9 की संख्या में नाकबपोश बदमाश आए और देव कुमार यादव पर वार कर दिया।

बदमाशों ने पहले उसे गोली मारी।  इसके बाद धारदार हथियार से हमला कर दवेंद्र की हत्या कर दी।

हत्या के बाद संपूर्ण केंदुआ गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article