झारखंड के युवाओं को मिलेगा रोजगार, कोल्हान में 8 हजार करोड़ निवेश करेंगी कंपनियां, जानिए डिटेल्स…

Central Desk
3 Min Read
#image_title

Employment for Jharkhand : झारखंड सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार (Employement) के अवसर तलाशने के लिए राज्य में उद्योगों (Industries) को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।

इसके लिए कई कंपनियों के साथ राज्य सरकार ने MOU की सहमति दी है। जिसके तहत कोल्हान (Kolhan) क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए कई कंपनियों ने सहमति जताई है और एक बड़ी रकम निवेश करने की योजना बना रहे हैं।

MOU करने वाली कंपनियां कोल्हान में 8 हजार करोड़ रुपये निवेश करने का मन बना रही हैं।

गौरतलब है कि कोल्हान में आठ हजार करोड़ निवेश होने के बाद प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

वोल्टास रेल करेंगी 3967 करोड़ रुपये निवेश

पूर्वी सिंहभूम में वोल्टास रेल प्राइवेट लिमिटेड ने 205 एकड़ जमीन की मांग की है, जहां वह रेलवे के डिब्बे असेंबल करना चाहती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा फेब्रिकेशन, कास्टिंग कंपोनेंट, स्टील और एल्यूमीनियम के भी प्लांट लगाने की योजना है।

वोल्टास लगभग 3967 करोड़ रुपये निवेश करेगी, जिससे लगभग 2000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा।

रामकृष्णा फोर्जिंग करेंगी 139.58 करोड़ रुपये निवेश

इसी तरह रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड ने सरायकेला-खरसावां में फेब्रिकेशन प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है। यह कंपनी 139.58 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। यह कंपनी लगभग 30,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

निवेशकों को खूब लुभा रही इंसेंटिव पॉलिसी

झारखंड सरकार की इंसेंटिव पॉलिसी (Incentive Policy) निवेशकों को खूब भी लुभा रही है। राज्य सरकार अबतक विभिन्न कंपनियों को 98.49 करोड़ का इंसेंटिव विभिन्न औद्योगिक पॉलिसी के तहत दे चुकी है।

उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि इंसेटिव पॉलिसी के तहत कई सुविधाएं हैं, जो झारखंड में उद्योग लगाने के लिए पूंजीपतियों को रिझा रही हैं।

हम उद्योग के लिए सुविधाएं बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

इन कंपनियों ने लिया इसेंटिव

झारखंड इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट एंड प्रमोशन पॉलिसी के तहत 27.08 करोड़ रुपये, कैप्टिव पावर प्लांट को 42.20 करोड़ रुपये, झारखंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज पॉलिसी के तहत 7.65 करोड़ रुपये, झारखंड टेक्सटाइल अपेरल एंड फूटवेयर पॉलिसी के तहत 16.33 करोड़ रुपये इंसेंटिव दिया गया है।

Share This Article