Theft Cases Of Pratul Shahdev House: BJP के प्रदेश प्रवक्ता Pratul Shahdev के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित घर में 25 नवंबर की रात हुई चोरी के मामले (Theft Cases) में अरगोड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उसका नाम सोनू कुमार सिंह है जिसकी उम्र 25 वर्ष है। वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्या नगर करम चौक के पास का रहनेवाला है।
सोनू के खिलाफ पहले से दर्ज हैं तीन-तीन केस
उसने पुलिस को बताया कि नशा करने के लिए वह चोरी करता था। प्रतुल के घर से चोरी किया गया पीतल व कांसा के कुछ बर्तन को उसने मुहल्ले में घूमकर कबाड़ी खरीदनेवाले को बेच दिया था।
जबकि कुछ बड़े बर्तन जो वह बेच नहीं पाया, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं चोरी के 2100 रुपये उसने नशा व खाने-पीने में खर्च कर दिया, पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार सोनू कुमार सिंह (Sonu Kumar Singh) के खिलाफ अरगोड़ा व सुखदेवनगर थाना में पहले से तीन-तीन केस दर्ज हैं।