झारखंड विधानसभा : 108 एंबुलेंस सेवा और रोजगार योजनाओं पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य और रोजगार योजनाओं को लेकर सदन में गरमागरम बहस हुई।

विपक्ष ने 108 एंबुलेंस सेवा, मेडिकल कॉलेज निर्माण और पेयजल आपूर्ति योजनाओं को लेकर सरकार को घेरा।

मेडिकल कॉलेज निर्माण पर जानकारी

विधायक अमित कुमार यादव ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जानकारी दी कि कोडरमा में मेडिकल कॉलेज का 38% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

पहले चरण में धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और जमशेदपुर में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

108 एंबुलेंस सेवा पर सवाल

विधायक स्टीफन मरांडी और सुदिव्य कुमार सोनू ने 108 एंबुलेंस सेवा की स्थिति सुधारने और नियमावली में संशोधन की मांग की।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंत्री ने बताया कि नई एजेंसी को सेवा का जिम्मा सौंपा गया है और काम जारी है।

रोजगार योजनाओं पर चर्चा

श्रम मंत्री संजय प्रसाद सिंह यादव ने बताया कि सरकार ने 24 में से 18 जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए हैं और कुटीर एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं।

पेयजल आपूर्ति योजना पर सवाल

भाजपा विधायक राज सिन्हा ने धनबाद पेयजल आपूर्ति योजना पर चर्चा न होने पर सवाल उठाए।

प्रभारी मंत्री ने जवाब दिया कि धनबाद में 12 योजनाएं चल रही हैं, जिनमें से कुछ पूरी हो चुकी हैं, जबकि बाकी योजनाओं पर काम जारी है।

सदन में सचिव पर कार्रवाई की मांग

विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि उनके सवालों के जवाब समय पर नहीं मिल रहे हैं।

स्पीकर ने सभी विभागों को समय पर जवाब देने का निर्देश दिया और सचिव पर कार्रवाई की मांग पर विचार करने को कहा।

Share This Article