Raid in Simdega Mandal Jail : नए साल के पहले दिन आज बुधवार की सुबह 4:30 बजे से 6:30 बजे तक सिमडेगा मंडल कारा (Simdega Mandal Jail) में सघन छापेमारी (Raid) अभियान चलाया गया।
सिमडेगा DC के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में जेल के सभी वार्ड, महिला वार्ड, और कारा अस्पताल वार्ड की गहन तलाशी ली गई।
हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।
कार्यपालक पदाधिकारी ज्ञानरंजन ज्ञानी, बैजू उराँव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रणवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) दिनेश कुमार प्रजापति और थाना प्रभारी सिमडेगा के नेतृत्व में या छापेमारी अभियान चलाया गया।
रामगढ़ में हुए गोलीबारी की घटना के मद्देनजर हुई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी रामगढ़ में भारत माला परियोजना के तहत हुई गोलीबारी की घटना के मद्देनजर की गई।
इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर Aman Sahu गैंग के मयंक सिंह ने ली थी। अमन साहू का करीबी सहयोगी आकाश रॉय मोनू फिलहाल सिमडेगा मंडल कारा में बंद है, जिसके चलते इस जेल पर विशेष नजर रखी जा रही है।
हालांकि तलाशी अभियान के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है।
जेल प्रशासन और पुलिस विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।