विधानसभा सत्र में गूंजे तीखे सवाल! आदिवासियों के घर गिराने से लेकर शराबबंदी तक उठे मुद्दे

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Administrative Approval for Establishment of Women’s College:झारखंड विधानसभा सत्र में सोमवार को सरकार के खिलाफ तीखे सवालों की बौछार देखने को मिली।

सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने अपने क्षेत्र में कॉलेज या मॉडल डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की, लेकिन सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए।

उन्होंने तीखे अंदाज में कहा, “कहिए तो बैठ जाएं, उत्तर सही नहीं हुआ।”

शराबबंदी पर विधायक की अनोखी सलाह

झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने सदन में शराबबंदी का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की महिलाएं फोन कर पूछती हैं कि अगर पति शराब पीकर घर आए तो क्या उसे पीटा जाए?

- Advertisement -
sikkim-ad

इस पर उन्होंने खुद सुझाव देते हुए कहा, “ठोक दो!” उनकी इस बात पर भाजपा विधायक नीरा यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि “राज्य सरकार शराब बिकवाकर पति को पत्नी से पिटवा रही है।”

चालकों के लिए कल्याण योजना की मांग

विधायक अरूप चटर्जी ने चालकों के लिए कल्याण योजना लागू करने की मांग उठाई।

मंत्री दीपक बिरुवा ने जवाब में कहा कि पड़ोसी राज्यों की योजनाओं का अध्ययन कर छह महीने के भीतर निर्णय लिया जाएगा।

आदिवासियों के घर गिराने पर बवाल

विधायक जनार्दन पासवान ने चतरा के कुंदा में आदिवासी और पिछड़ी जाति के 20 घरों पर बुलडोजर चलाने का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि DFO राहुल कुमार मीणा के आदेश पर खतियानी जमीन पर बसे लोगों के घर तोड़ दिए गए।

इस मामले में उन्होंने विधानसभा की विशेष कमेटी बनाकर जांच की मांग की।

सरकार ने दी सफाई

प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने बताया कि कुंदा क्षेत्र अधिसूचित वन भूमि है।

सरकार मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट सत्र के दौरान पेश करेगी।

Share This Article