रांची: NIA के विशेष न्यायाधीश की अदालत में गुरुवार को सरेंडर कर चुके हार्डकोर नक्सली कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई।
कुंदन के अधिवक्ता ने अदालत से जमानत देने का अनुरोध किया। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि 20 सितंबर निर्धारित की है।
कुंदन पाहन की ओर से पूर्व मंत्री सह तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड से जुड़े स्पेशल एनआइए कांड संख्या 1/17 में याचिका दाखिल की गयी है।
जमानत देने की गुहार लगाते हुए कुंदन पाहन ने बीते 10 जून को याचिका दाखिल की थी।