Aman Sahu Gang: रंगदारी में 1 करोड़ रुपए नहीं देने पर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) के गवाह और कारोबारी को परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी गई है। कारोबारी को कुख्यात अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह के नाम पर फोन पर गुरुवार को धमकी दी गई।
बरियातू थाने में शिकायत
कारोबारी ने बरियातू थाने (Bariatu Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल पर कॉल आया था।
कॉल रिसीव करने पर दूसरी ओर से किसी व्यक्ति ने स्वयं को मयंक सिंह बताते हुए कहा कि तुमने रंगदारी में मांगी गई रकम का भुगतान नहीं किया है, अब भुगतोगे। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
1 करोड़ रुपए की मांगी थी रंगदारी
जानकारी के मुताबिक कारोबारी से पिछले साल 17 नवंबर को 1 करोड़ रुपए की Extortion मांगी गई थी। रंगदारी कुख्यात अमन साहू गिरोह के नाम पर मांगी गई थी।
इसकी सूचना कारोबारी ने उस समय भी बरियातू थाने को दी थी। इसके बाद से ही पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इसी बीच कारोबारी को फिर से धमकी दी गई है। इधर, धमकी मिलने के बाद से कारोबारी और उनका परिवार दहशत में है।