गुमला: बुढ़ा पहाड़ महुवाडांड़ से पिकनिक मनाकर लौट रहा एक परिवार गुरुवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।
दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि दुर्घटना में सुबोध कांत तिग्गा (25) की मौत हो गई।
उसे प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स ले जाया रहा था। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में अंजू मिंज (24), लिली ग्रेस बैक (55), जिम्मा मिंज (27), रोशन पूर्ति (38), निर्मला मिंज (35), शांति मिंज (54) क्रिस्टल पूर्ति (09), राजन कुजूर (22) और चालक शीतल कुजुर (35) वर्ष घायल हो गए।
बताया गया है कि एक परिवार के सभी सदस्य एक पिकअप वाहन से गुमला सरहुल नगर लौट रहे थे।
इस दौरान नेशनल हाईवे-43 पर डोबडोबी तीखा मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर के पास एक अनियंत्रित एलपी ट्रक पिकअप को टक्कर मारते हुए पलट गया।
टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक पिकअप वाहन को करीब तीन सौ फीट घसीटते हुए गड्ढे में गिरा दिया और खुद भी पलट गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायलों को पिकअप वाहन से निकाल कर गुमला भेजा।
इस बीच पिकअप चालक शीतल कुजुर दो घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा।
रायडीह थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने जल्दबाजी कर जेसीबी मंगाकर वाहन में फंसे शीतल कुजुर और सुबोध तिग्गा को बाहर निकाला और गुमला सदर अस्पताल भेज दिया पिकअप चालक शीतल के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।