Jharkhand NMMS Result 2024: झारखंड बोर्ड ने नेशनल मींस मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. झारखंड सरकार द्वारा ये परीक्षा 17 फरवरी को आयोजित की गई थी.
झारखंड बोर्ड द्वारा खास NMMS की परीक्षा कक्षा 8वीं के बच्चों के लिए होती है और इसमें जो बच्चे चयनित होते हैं उन्हें अपनी 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष 12000 रुपए की राशि दी जाती है. यानि कि हर महीने बच्चों को एक हजार रुपए उनकी पढ़ाई के लिए मिलते हैं.
इस टेस्ट को क्वालीफाई करने के लिए एक Mental Ability Test और एक एप्टीट्यूड टेस्ट होता है, बच्चों को दोनों परीक्षाओं के एवरेज को मिलाकर कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं हालांकि पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 32 प्रतिशत है
वेबसाइट पर ऐसे चेक करें परिणाम
• सबसे पहले झारखंड बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
• होमपेज पर जा कर ” Result” का विकल्प चुनें.
• रोल नंबर और अन्य जानकारियां फिल कर लें.
• आप को अपने स्क्रीन पर आप का रिजल्ट मिल जायेगा.
• रिजल्ट को देखने के बाद उसे डाउनलोड कर के रख लें.