No respite from rain yet: तीन दिनों तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद राजधानी रांची समेत झारखंड के विभिन्न हिस्सों में अब मौसम साफ हो गया है। लेकिन जल्द ही आसमान में फिर से बादल छाने वाले हैं। झारखंड में अभी भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। कोल्हान समेत
पूरे राज्य में रुक रुक कर बारिश होने के असर है। मौसम विभाग रांची केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अभी झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इस दौरान वज्रपात के साथ तेज हवाएं भी चलेगी।
रुक रुक कर लगातार होगी बारिश
मौसम विभाग ने पांच दिन का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि राज्य में 23 सितंबर तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, 23 सितंबर तक रुक-रुक कर कई जिलों में बारिश होगी। इसको लेकर 20, 21 और 22 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान कोल्हान के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।