बोकारोः दिवाली और छठ को लेकर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे हैं। अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट है। ऐसे में ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
बोकारो से गुजरनेवाली राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस और धनबाद.गोमो से गुजरने वाली पारसनाथ एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जुड़ेगा।
इसके साथ ही पुरुलिया-गोमो होकर चलने वाली हल्दिया.आनंद विहार एक्सप्रेस और मधुपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे।
इन ट्रेनों में जोड़ेंगे अतिरिक्त कोच
- 08605 राउरकेला.जयनगर एक्सप्रेस दो, चार और छह नवंबर को एक स्लीपर और एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
- 02942 आसनसोल.भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस में चार से 25 नवंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
- 02941 भावनगर.आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस में दो से 23 नवंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
- 04066 आनंदविहार टर्मिनस .हल्दिया एक्सप्रेस में दो नवंबर से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
- 04065 हल्दिया.आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस में चार नवंबर से एक अतिरिक्त स्लीपर पर कोच
- 04046 आनंदविहार.मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस में चार नवंबर से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
- 04045 मधुपुर.आनंदविहार हमसफर एक्सप्रेस पांच नवंबर से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच