रांची: झारखंड के 21 जिलों में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। साथ ही राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से सात लोग स्वस्थ हुए हैं।
जबकि इस दौरान कोरोना के सिर्फ पांच नए केस मिले हैं। रांची से तीन, साहेबगंज से एक और जामताड़ा से एक मरीज मिला है।
राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 348194 गया है। जबकि अबतक टोटल 14612991
सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 80 सक्रिय केस हैं। जबकि राज्य में कोरोना के 342981
मरीज ठीक हुए हैं।
अबतक राज्य में 5133 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना की रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है।