गिरिडीह: पीरटांड़ के 13 निजी विद्यालयों को बंद करने के लिए पीरटांड़ शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है।
साथ ही 7 सरकारी विद्यालय के शिक्षक का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांगा गया।
ई विद्यावाहिनी के एसडीएमआईएस पोर्टल पर सत्र 2016-17 से सत्र 2020-21 तक छात्रों का आंकड़ा अद्यतीकरण का कार्य प्रखंड के 20 विद्यालयों द्वारा बारम्बार पत्र /निर्देश देने के बाद भी राज्य से निर्धारित अंतिम तिथि 10 फरवरी तक नहीं किया गया है, जिसमें 13 निजी विद्यालय/मकतब/मदरसा और 7 सरकारी विद्यालय शामिल हैं।
इस कारण से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पीरटांड़ द्वारा संबंधित सभी निजी विद्यालयों को बंद करने संबंधी प्रथम नोटिस जारी किया गया है।
एसजेएम स्कूल चिरकी,शिक्षा निकेतन पीरटांड़, सनराइज इंटरनेशनल स्कूल, सीपी मेमोरियल रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल, मदरसा इस्लामिया तालीमुल कुरान, जेनियस पब्लिक स्कूल, मदरसा अहले सुनन्त जियाउल कुरान,मदरसा तजविदल,कुरानल करीम, आर एन पब्लिक स्कूल पालगंज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पालगंज, शिखर जी पब्लिक स्कूल तथा सरकारी विद्यालय में यूपीएस बरमसिया, यूपीएस गोविंदपुर,यूपीएस दुधनीय, यूपीएस मंझली तांड, यूपीएस बोकराडीह, यूपीएस कानदिह, यूपीएस पर्वतपुर शामिल है।