हजारीबाग: हजारीबाग के ओपन जेल में बंद कुख्यात नक्सली जोनल कमांडर भूषण यादव की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई।
दस लाख के इनामी नक्सली ने कुछ दिन पहले डीआईजी अमोल विनुकांत होमकर के सामने आत्मसमर्पण किया था।
आत्मसमर्पण के बाद से हजारीबाग के ओपन जेल में था। पिछले कुछ दिनों से ओपन जेल में ही कोविड जांच किया जा रहा था।
बताया गया है कि इस दौरान उसे सांस लेने में तकलीफ हुई। हालत बिगड़ने लगी तो ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई। लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका।
उल्लेखनीय है कि अपने समय में भूषण ने गुमला, लोहरदगा और लातेहार में कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था।
बता दें कि झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6899 नये मामले मिले हैं। इस दौरान 5614 मरीज ठीक हुए हैं।
राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 251371 हो गया है। इनमें 59675 सक्रिय केस हैं। जबकि 188623 मरीज ठीक हुए हैं।
अबतक राज्य में 3073 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना की रिकवरी रेट 75.03 प्रतिशत है।