अब झारखंड के बंदोबस्त कार्यालयों में जल्द होगी मुंसरिम की बहाली, नियमावली जारी

अब विभाग मुंसरिम पद पर नियुक्ति के लिए रिक्त पदों की अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजेगा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अब झारखंड के सभी बंदोबस्त कार्यालयों (Settlement Offices) में जल्द ही मुंसरिम की बहाली (Restoration of Munsarim) शुरू हो जाएगी।

राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय (Directorate of Land Records and Survey) की ओर से झारखंड राज्य बंदोबस्त कार्यालयाधीन मुंसरिम सेवा संवर्ग संशोधित नियुक्ति नियमावली 2023 को अधिसूचित कर दी गई है।

क्या हुआ परिवर्तन

नियमावली में अब उम्मीदवारों को झारखंड से मैट्रिक-इंटर पास करने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है।

अब विभाग मुंसरिम पद पर नियुक्ति के लिए रिक्त पदों की अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजेगा।

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) इसी आलोक में नियुक्ति परीक्षा लेगा। आयोग की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article