PM MODI VISIT TO JHARKHAND : लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए देश के PM नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर फिर नए अपडेट की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि PM मोदी के धनबाद दौरे की दो तिथि स्थगित होने के बाद अब चार फरवरी को संभावित तिथि तय की गई है।
पार्टी स्तर पर उक्त तिथि को ध्यान में रख कर तैयारी शुरू कर दी गई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि तीन फरवरी को प्रधानमंत्री रांची पहुंचेंगे।
रात में रांची में रुकेंगे PM
मिल रही जानकारी के अनुसार, 3 फरवरी को PM मोदी रांची में रात्रि विश्राम करेंगे। चार फरवरी को पूर्वाह्न में ही धनबाद में हर्ल प्रतिष्ठान का उद्घाटन एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
मालूम हो कि चार को ही धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस है। कांग्रेस नेता Rahul Gandhi का भी फरवरी के पहले सप्ताह में ही धनबाद आने की संभावना है। इससे पता चलता है कि फरवरी के पहले सप्ताह में झारखंड में तेज सियासी गर्मी रहेगी।