गढ़वा/रांची: मुसहर समाज (Mushar Samaj) के लोगों को पहली बार सरकार की विभिन्न योजनाओं (Various Schemes) से जोड़ा जा रहा है।
गढ़वा के कल्याणपुर पंचायत स्थित धर्मडीहा से इसकी शुरुआत कर दी गई है। यहां रहने वाले 77 मुसहर परिवार के लोगों का डोर टू डोर सर्वे (Door to Door Survey) करा कर उन्हें शत प्रतिशत सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना (CM Livestock Scheme), राशनकार्ड (Ration Card) एवं 10 परिवार को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास स्वीकृत किया गया है।
मुसहर परिवार के लोगों को जमीन का पट्टा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सभी परिवार को शुद्ध जल (Pure Water) उपलब्ध कराने के लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।
मुसहर परिवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से 24 परिवार को जोड़ते हुए बतख, बकरी और सूकर पालन के लिए पशुशेड (Cattle Shed) उपलब्ध कराया जा रहा है।
उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि पहले चरण में गढ़वा के कल्याणपुर पंचायत में निवास करने वाले मुसहर परिवार को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
अब मुसहर समाज के बच्चे भी जाएंगे स्कूल
गढ़वा के कल्याणपुर पंचायत में हुए सर्वे में यह बात सामने आई कि कई बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। इसके बाद गढ़वा के उपायुक्त के निर्देश पर ऐसे 13 बच्चों का नामांकन (Admission) स्कूल में कराया गया।
साथ ही उन्हें स्कूल किट प्रदान किया गया। ये बच्चे स्कूल ना छोड़ें, इसकी समय -समय पर समीक्षा करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्कूल प्रबंधन को दिया गया है।