Green Field Expressway in Ranchi: अब ओरमांझी से गोला के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (Green Field Expressway) निर्माण के काम में तेजी आ गई है। निर्माण कार्य में आने वाली साड़ी बढ़ाओ को दूर कर लिया गया है।
इस योजना की भौतिक उपलब्धि 10 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है। कार्य को और तेज करने का निर्देश दिया गया है, ताकि योजना समय से पूरी हो सके।
इस Expresswayको पकड़ने के लिए NH-33 पर ओरमांझी के पास फ्लाईओवर निर्माण की योजना है। रांची की ओर से जाने वाले वाहन Flyover के सहारे गोला रोड पर चले जाएंगे।
वजिन्हें रामगढ़ की ओर जाना है, वे मौजूदा सड़क से सीधे आगे निकल जाएंगे। इस Expressway पर चढ़ने वाले वाहन सीधे आगे जाकर गोला पर उतर सकेंगे।