झारखंड : अब सहायक पुलिसकर्मियों के अभिभावक भी उतरे सड़क पर, कहा- सौतेला व्यवहार कर रही सरकार

Central Desk
2 Min Read

खूंटी: पिछले चार वर्षों से जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था में लगे सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों के समर्थन में अब उनके अभिभावक भी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने लगे हैं।

सहायक पुलिसकर्मियों के अभिभावकों ने गुरुवार को मांगों को लेकर स्थानीय कचहरी मैदान में धरना दिया।

मौके पर एक सहायक पुलिसकर्मी के पिता रामध्यान सिंह ने कहा कि उनके बच्चे चार वर्षों से जान जोखिम में डालकर पुलिस के साथ काम कर रहे हैं, पर सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

उन्होंने कहा कि 24 घंटे ड्यूटी में तैनात सहायक पुलिसकर्मियों को मात्र दस हजार रुपये प्रतिमाह दिये जाते हैं, जो एक मजदूर की मजदूरी से भी कम है।

उन्होंने कहा कि राज्य भर के सहायक पुलिसकर्मी पिछले एक माह से आंदोलनरत हैं। उनकी मांगों को सुनकर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के बदले हेमंत सरकार उनकी बेरहमी से पिटाई कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों के समर्थन में राज्य भर से उनके अभिभावक सड़कों पर उतरेंगे।

एक अन्य अभिभावक राजेश साहू ने कहा कि चार वर्ष तक लगातार सेवा देने के बावजूद सरकार उनकी स्थिति को अनदेखा कर रही है।

कई सहायक पुलिसकर्मियों की नौकरी की उम्र सीमा भी खत्म हो गयी है। ऐसे में वे मझधार में फंस गये हैं। कैलाश मुंडा ने कहा कि सहायक पुलिसर्मियों को जो दस हजार रुपये की मजदूरी दी जाती है, वह भी नियमित नहीं है।

खूंटी जिले के सहायक पुलिसकर्मियों को पिछले दो माह से भुगतान नहीं किया गया है। बिना वेतन के ही उन्हें दुर्गापूजा सहित अन्य त्योहार मनाना पड़ा।

अब सहायक पुलिसकर्मियों और उनके परिवार को सोचना पड़ रहा है कि वे दीपावली और छठ कैसे मनायेंगे। मौके पर सांवइर देवी, मोनिका सोय, ज्योति सांगा, कुंवारी कच्छप, लोकमति नाग, रंजीत मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article