Jawahar Navodaya Vidyalaya: जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन लेने के इच्छुक बच्चों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। सेलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।
इसके माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालयों में क्लास 6 में नामांकन लिया जाएगा। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दी गई है। अब 23 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
छठी कक्षा में नामांकन के लिए JNVS के टेस्ट की नामांकन प्रक्रिया शुरू
इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित थी। इसके लिए सेलेक्शन टेस्ट दो घंटे का होगा। इसमें तीन सेक्शन मेंटल एबिलिटी टेस्ट, अर्थमेटिक टेस्ट, लैंग्वेज टेस्ट शामिल होगा।
जिसमें कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। आवेदन से संबंधित ज्यादा जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि झारखंड में 32 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं।