NTPC रांची को मिले दो उत्कृष्टता पुरस्कार

Digital News
1 Min Read

रांची: एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय रांची ने 18 सितंबर को गोवा में भारतीय जनसंपर्क परिषद (पीआरसीआई) की 15वें वार्षिक वैश्विक संचार सम्मेलन में विभिन्न श्रेणियों में दो पुरस्कार प्राप्त किए।

निगम संचार के वरिष्ठ प्रबंधक अमित कुमार बेहरा और उप प्रबंधक विजय जुयाल ने एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय की ओर से पुरस्कार स्वीकार किए।

जीते गए दो पुरस्कार ग्रामीण विकास संचार (स्वर्ण) और संकट प्रबंधन संचार (कांस्य) के लिए थे।

गोवा कला और संस्कृति मंत्री डॉ गोविंद गौडे ने एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक (एचआर), एमएसडी भट्ट मिश्रा, पीआरसीआई के मानद अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक एमबी जयराम एवं पीआरसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ टी विनय कुमार की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया।

एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पार्थ मजूमदार ने उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मानव संसाधन और कॉर्पोरेट संचार टीम को बधाई दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article