धनबाद: सदर अस्पताल कैंपस (Sadar Hospital Campus) स्थित ANM ट्रेनिंग सेंटर (ANMTC) में पढ़ाई करने वाली एक नर्सिंग छात्रा (Nursing Student) की कोरोना जांच रिपोर्ट (Corona Test Report) सोमवार को पॉजिटिव आई।
उसकी जांच सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट (Rapid Antigen Kit) से की गई थी। बोकारो निवासी यह छात्रा एनएमटीसी के हॉस्टल में रहती है।
रिपोर्ट Positive आने के बाद उसे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। लगभग डेढ़ साल बाद किसी कोरोना संक्रमित को भर्ती करना पड़ा है।
अन्य छात्राओं की भी कोरोना जांच कराई जाएगी
स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) सक्रिय हो गया है।
उसके साथ हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं की भी कोरोना जांच कराई जाएगी।
कोरोना संक्रमित मिली छात्रा की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
कोरोना संक्रमित मिली छात्रा की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। प्रारंभिक जांच (Initial Screening) में पता चला है कि होली में वह अपने घर बोकारो गई थी।
त्योहार समाप्त होने के बाद वापस लौटी और तब से अन्य छात्राओं के साथ यही हॉस्टल (Hostel) में रह रही थी।
छात्रा की तबीयत हल्की खराब
जानकारी के अनुसार छात्रा की तबीयत हल्की खराब थी। इसी को लेकर उसने सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट (Rapid Antigen Kit) से अपनी जांच करवाई। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
हॉस्टल में रहने वाली छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया। छात्रा को तुरंत हॉस्टल (Hostel) से सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।
डॉक्टरों की मानें तो छात्रा बिल्कुल ठीक है। उसे स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं हो रही है। एहतियातन उसे हॉस्टल की अन्य छात्राओं से अलग कर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। मामले की जानकारी पाकर बोकारो (Bokaro) से उसके परिजन सदर अस्पताल आ गए हैं।