झारखंड : अश्लील कमेंट बनी सैलून दुकानदार मनोज के हत्या की वजह, आरोपी गिरफ्तार

सतगावां थाना प्रभारी आनन्द कुमार साह ने बताया कि 21 अप्रैल की रात माधोपुर पुल के समीप धरमपुर निवासी मनोज शर्मा की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: कोडरमा जिला अंतर्गत सतगावां पुलिस ने मनोज शर्मा हत्याकांड (Manoj Sharma Murder Case) का खुलासा करते हुए आरोपी छोटू राय को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

सतगावां थाना प्रभारी आनन्द कुमार साह ने बताया कि 21 अप्रैल की रात माधोपुर पुल के समीप धरमपुर निवासी मनोज शर्मा की अज्ञात लोगों ने हत्या (Murder) कर दी थी।

तीन वर्ष जेल में रहने के बाद जमानत पर निकला था

कोडरमा SP के निर्देश पर गठित टीम ने मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या (Murder) में शामिल छोटू राय को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक आरोपित पर हमेशा अश्लील कमेंट (Obscene comment) करता था, क्योंकि आरोपी का बच्चा नहीं है।

इस वजह से उसके साथ अश्लील कमेंट किया करता था। आरोपित मृतक के दुकान में ही काम करता था। बताया जा रहा है कि छोटू राय (Chhotu Rai) को दिल्ली पुलिस ने भी हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया था। करीब तीन वर्ष जेल में रहने के बाद जमानत पर निकला था।

Share This Article