प्रधानमंत्री आवास बनाने में झारखंड पहले स्थान पर

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: कोरोनाकाल में भी प्रधानमंत्री आवास बनाने में झारखंड अव्वल रहा। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से जारी परफॉर्मेंस इंडेक्स से इसका पता चलता है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास बनाने में झारखंड को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

झारखंड को कुल 82.46 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। 82.14 प्रतिशत अंकों के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर है।

76.06 फीसदी अंकों के साथ मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर और 74.70 फीसदी अंकों के साथ ओडिशा चौथे नंबर पर है।

2016-17 से 2018-19 के प्रथम चरण के लिए झारखंड को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस अवधि के लिए प्रदेश के 94.78 फीसदी अंक दिए गए हैं। पहले नंबर पर आए छत्तीसगढ़ को 95.20 फीसदी अंक मिले हैं।

कोरोना काल के बावजूद ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे।

भारत सरकार की ओर से यह परफॉर्मेंस इंडेक्स आवाससॉफ्ट सॉफ्टवेयर में तैयार किए गए।

इसमें योजना की प्रगति के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए थे। अभी तक कुल सात लाख 42 हजार 117 आवासों का निर्माण पूरा किया जा चुका है।

Share This Article