झारखंड : 12 अप्रैल को 22 साल के युवक का हुआ था मर्डर, दबोची गई प्रेमिका और दूसरा…

दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनो ने बताया कि 1 वर्ष पहले मनकुंवईर देवी (Mankunvair Devi) के मोबाइल पर अनजान नंबर पर बात शुरू हुई थी, जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई

News Desk
2 Min Read

गुमला : 12 अप्रैल को 22 साल के युवक कुंदन कुमार (Kundan Kumar) को मौत के घाट उतार दिया गया था। वह बिहार (Bihar) के गया जिले के इमामगंज (Imamganj) का रहने वाला था।

इस हत्याकांड में सिसई पुलिस ने धनगांव करमटोली निवासी मनकुंवईर देवी (40) व गांव के ही सोमा खड़िया (41) को अरेस्ट कर सोमवार को जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, कुंदन की हत्या त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) के कारण उसकी प्रेमिका ने ही कराई थी। 12 अप्रैल को कुंदन की निर्मम तरीके से गला काटने के बाद पेट फाड़ कर हत्या कर दी गई थी।

झारखंड : 12 अप्रैल को 22 साल के युवक का हुआ था मर्डर, दबोची गई प्रेमिका और दूसरा…- Jharkhand: On April 12, a 22-year-old youth was murdered, caught girlfriend and another…

मृतक के पिता और दोस्त ने दी थी प्रेम प्रसंग में हत्या की जानकारी

कुंदन रांची (Ranchi) के किशोरगंज में किराए के मकान में रहता था। वह पेंटर का काम करता था। इस बाबत SDPO मनीषचंद्र लाल ने सिसई थाना में प्रेस को बताया कि 12 अप्रैल की सुबह कुम्हार मोड़ स्थित आश्रम विद्यालय के पीछे एक अज्ञात शव बरामद किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड दर्ज कर छानबीन कर रही थी। इसी दौरान मृतक के पिता भगवान साव व दोस्त विकास ने गुमला पहुंच कर शव की शिनाख्त कर Love Affairs के मामले में हत्या किए जाने की जानकारी दी। सूचना के आलोक में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस दोनों आरोपी तक पहुंची।

प्रेमिका की बेटी से भी प्रेम करने लगा था कुंदन

दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनो ने बताया कि 1 वर्ष पहले मनकुंवईर देवी (Mankunvair Devi) के मोबाइल पर अनजान नंबर पर बात शुरू हुई थी, जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई।

दोनों ने इस दौरान शारीरिक संबंध (Physical relationship) भी बनाए। कुंदन (अब मृतक) मनकुंवईर की बेटी से भी फोन पर बातचीत करने लगा जो मनकुंवईर को नागवार गुजरा। उधर 4-5 महीने से मनकुंवईर देवी का गांव के ही सोमा खड़िया से प्रेम-प्रसंग चलने लगा। दोनों ने मिलकर कुंदन को मौत के घाट उतार दिया।

TAGGED:
Share This Article